9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरू, खरना आज

जामताड़ा. भगवान भास्कर की आराधना का पर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया.

संवाददाता, जामताड़ा. भगवान भास्कर की आराधना का पर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया. रविवार को खरना पूजन के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जिले भर में छठ पर्व को लेकर उल्लास है. छठ घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रशासन की ओर से भी शुक्रवार की शाम तक छठ घाटों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. शुक्रवार को जिले के पदाधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया. नहाय-खाय को लेकर बाजारों में पूरे दिन चहल-पहल रही. लोगों ने पूजन सामग्री के अलावा कद्दू, चना दाल, चावल आदि की खरीदारी की. जिले भर में श्रद्धालुओं ने परंपरागत तरीके से अन्न-जल ग्रहण कर व्रत की शुरुआत की. शनिवार को नहाय खाय के दिन बाजारों में कद्दू की मांग बढ़ी रही. व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में बाहर से कद्दू मंगवाए. हालांकि इस बार कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गयी. बाजार में कद्दू 30 से 40 रुपये प्रति पीस और 50 रुपये प्रति किलो तक बिके. वहीं छठव्रती बबीता झा ने कहा कि छठ पर्व सिर्फ पूजा नहीं बल्कि आस्था, शुद्धता और सूर्य उपासना का प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel