9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपाइयों ने लाठी चार्ज के विरोध में सीएम का पुतला दहन किया

फतेहपुर. भाजपाइयों ने फतेहपुर चौक में मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में चाईबासा में आम जनता पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.

फोटो- 06 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फतेहपुर. भाजपाइयों ने फतेहपुर चौक में मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में चाईबासा में आम जनता पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. कार्यक्रम प्रभारी भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा कि चाईबासा के ताम्बो चौक पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर भारी वाहनों के नो एंट्री की मांग की गयी थी. आम जनता सड़क परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के आवास के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए गोल बंद हुए थे. इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर ताबड़तोड़ लाठी चार्ज शुरू कर दिया, जिसमें कई आम जनता घायल हो गये. इससे साफ जाहिर होता है कि झारखंड में आम जनता सुरक्षित नहीं है. झारखंड सरकार के पुलिस प्रशासन ने बेकसूर लोगों को बर्बरता से पीटा. बताते चलें कि बीते दिनों पश्चिमी सिंहभूम के अस्पताल में पांच छोटे-छोटे बच्चों को एचआइवी पॉजिटिव संक्रमित ब्लड चढ़ा दिया गया. जिसे सारे बच्चे संक्रमित हो गये. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अस्पताल में अच्छी व्यवस्था की बात करते हैं. कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विष्णु मंडल, तारा प्रसन्न महतो, उत्तम दास, राजेश मंडल, सुमित महता, चिंतामणि पाल, श्रीकांत गोस्वामी, तरुण मंडल, अरुण मंडल, सदानंद झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel