संवाददाता, जामताड़ा आगामी पांच जनवरी को जामताड़ा नगर पंचायत व सात जनवरी को मिहिजाम नगर परिषद का चुनाव प्रस्तावित है. इस निमित्त होने वाले धरना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार अपनी हार के डर से नगर निकायों का चुनाव दलीय आधार पर नहीं करना चाहती. इसी के विरोध में भाजपा धरना-प्रदर्शन करेगी. सड़क से लेकर सदन तक और जरूरत पड़ी तो अदालतों तक जायेगी. दलीय आधार पर चुनाव होने पर जनता को सही विकास और सही विचारधारा को चुनने का अवसर मिलता है, जबकि निर्दलीय चुनाव होने पर पैसे का खेल चलता है. सही ईमानदार और योग्य उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेना मुश्किल हो जाता है. इसीलिए भाजपा अपनी मांगों को लेकर काफी गंभीर है. झारखंड सरकार पर दबाव बनाएगी की सरकार भाजपा के तीनों मांगों को मानकर ही नगर निकाय चुनाव करवाए. संताल परगना के कार्यक्रम प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड सरकार जिला परिषद का चुनाव बैलेट पेपर से कराकर अपने प्रत्याशी को जबरन जीताया. उसी तरह नगर निकाय का चुनाव भी बैलेट पेपर से कराना चाहती है, लेकिन हमें ये चुनाव इवीएम से ही करानी है. कहा जिस तरह भाजपा सरकार के समय नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर हुआ था और राज्य में चौमुखी विकास हुआ था. फिर से चुनाव दलीय आधार पर ही होना चाहिए. कहा कि जिस तरह से ये सरकार चुनाव कराने के मूड में नहीं है बार-बार चुनाव को टाला जा रहा है, अफसर के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, हमलोग चाहते हैं कि तारीख का एलान अविलंब हो. बैठक का संचालन जिला महामंत्री मितेश शाह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, तरुण गुप्ता, हरिमोहन मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, कार्यक्रम प्रभारी कमलेश मंडल व मोहन शर्मा, सुरेश राय, परिचय मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

