जामताड़ा. भाजपा नेत्री बबीता झा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर स्वदेशी, हर दिल देशी अभियान नामुपाड़ा मोहल्ले में चलाया. महिलाओं स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक किया. उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी लोगों को प्रेरित किया. बबीता झा ने महिलाओं के साथ मिलकर देसी मिट्टी के दीये भी जलाए. उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी, हर दिल देशी ” केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है. विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर देसी उत्पादों को प्राथमिकता दें. मौके पर अनीता बाउरी, साधना बाउरी, तारा बाउरी, संजू बाउरी, रेखा बाउरी, मोनिका बाउरी, तुपुला बाउरी, सविता बाउरी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

