मिहिजाम. चितरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर निवासी अशोक महतो के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बाइक सवार मालवाहक वाहन की चपेट में आ गए थे. घटना में वाहन का चक्का उनके शरीर पर चढ़ गया था. घटना के बाद अशोक महतो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कुछ समय बाद उनकी मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम को हटाने के लिए सलानपुर प्रभारी तथा रूपनारायणपुर पुलिस मशक्कत कर रही थी. लेकिन मुआवजा को लेकर कोई निर्णय नहीं होने पर पुलिस पर जाम हटाने का दबाव बढ़ गया था. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके पर मौजूद पुलिस बल पर पत्थर चला दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने माेर्चा संभालते हुए लाठियां भांजी. इसके बाद जाम समाप्त हो गया. हालांकि तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा वार्ता कर वाहन मालिक से 3 लाख रुपये नगद व दाह संस्कार का खर्च देने पर सहमति हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

