फतेहपुर. भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है. मुख्य वजह राज्य में व्याप्त अफसरशाही और जवाबदेही का अभाव है. कहा कि झारखंड में लंबे समय से नगर निकाय चुनाव नहीं कराए जाने के कारण प्रशासनिक मनमानी और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर निकायों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अभाव में अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मांग की कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर हो. बैलेट पेपर के बजाय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से कराए जाएं. मौके पर जामजोरी पंचायत समिति सदस्य तपन मोची, जिला कार्यसमिति सदस्य निवारण मंडल, जगबंधु कोल, गीता रानी देवी, श्यामसुंदर कोल, शंकर मंडल, दयावती कोल, मंटू कोल, राजेश कोल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

