प्रतिनिधि, जामताड़ा. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (पीएम जनमन) के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न गांवों में विशेष शिविर लगाए गए. करमाटांड़ के बरमुंडी पंचायत, जामताड़ा के सुपायडीह, नारायणपुर के पोस्ता, नाला के जामदेही, फतेहपुर के डुमरिया और कुंडहित के गड़जोरी पंचायत के चिन्हित ग्रामों में ये शिविर आयोजित हुए. शिविरों में विभाग की ओर से आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पीएम किसान, केसीसी, जनधन योजना, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण, महिला एवं बाल विकास योजनाओं की जानकारी दी गई. लाभुकों से आवेदन लिए गए और कई मामलों का समाधान मौके पर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है