जामताड़ा. दीपावली पर बजरंग दल जामताड़ा के जिला संयोजक राकेश पाल के नेतृत्व में नगर स्थित सभी महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गयी. इस दौरान सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव आंबेडकर, सिदो-कान्हू, स्वामी विवेकानंद और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की साफ- सफाई की गयी. बजरंग दल के जिला संयोजक ने बताया कि मां चंचला मंदिर, श्री राम मंदिर धांधड़ा, शिव मंदिर सिंचाई कॉलोनी, धांधड़ा काली मंदिर, धांधड़ा बिहारी टोला, हनुमान मंदिर, रक्षा काली मंदिर रजवाड़ी, शनि मंदिर रजवाड़ी और सुभाष चौक हनुमान मंदिर में दीप जलाया गया. मौके पर विहिप के जिला कोषाध्यक्ष विजय भगत, नगर मंत्री जीत दुबे, अभिजीत मंडल, गौरव साव, गोविंद धीवर, सूरज सेन, अभिषेक पासवान, विजय सिंह, अक्षय मंडल, राहुल धीवर आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

