प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के प्रसादपुर में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. पारा लीगल वॉलंटियर ननीगोपाल गोराई, गोराचांद सिंह, सीमा घोष, समीर कुमार मंडल, चंचल घोष एवं किशोर सोरेन ने ग्रामीण को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया और शपथ दिलाई. पारा लीगल वॉलिंटियर ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी दे रहे हैं. छात्राओं को बताया कि डीएलएसए से सहायता प्राप्त करने के लिए निशुल्क टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल किया जा सकता है. वहीं कुंडहित प्रखंड परिसर में पीएलवी दुलाल चंद्र भूई एवं नदिया खां ने लोगों को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया. बाल विवाह रोकथाम को लेकर जानकारी दी. पीएलवी ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जागरूक जामताड़ा. डालसा जामताड़ा के तत्वाधान में बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड में जागरुकता शिविर लगाया गया. शिविर में पीएलवी राजेश बेसरा ने उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं एवं डीएलएसए से मिलने वाले कानूनी सेवा की जानकारी देकर जागरूक किया. कम उम्र में शादी नहीं करने के लिए बोला. सड़क दुर्घटना, नशा मुक्ति, बाल विवाह अन्य विषयों पर चर्चा की. मौके पर सहायिका विलासी मुर्मू, दुलहन मुर्मू, सरस्वती मरांडी, जलसिंह बेसरा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

