विद्यासागर. करमाटांड़ बीआरसी में सोमवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीपीओ सावित्री किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बीपीओ ने शिक्षकों को विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट इंपैक्ट का पालन करने, बच्चों के लिए रेल प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक परीक्षा का अंक ऑनलाइन प्रविष्टि करने, रूआर अभियान के तहत विद्यालय में बच्चों के नामांकन, आधार और बैंक खाता की समीक्षा की. इको क्लब का गठन एवं इको क्लब की ओर से विद्यालय में पौधरोपण करने को कहा. ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति एवं बच्चों के नामांकन के अभियान अर्थात रूआर अभियान और समर कैंप का लिंक भरने का निर्देश दिया. प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग कर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरने का निर्देश दिया. सभी सचिव को शिशु पंजी को यथाशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश दिया. एमडीएम में शत प्रतिशत समय पर मैसेज करने काे कहा. बीआरपी गोवर्धन कुमार ने सत्र 2024-25 के वर्ग अष्टम के छात्र छात्राओं की साइकिल की उपयोगिता जमा करने का कहा. मौके पर शिक्षक विद्या सागर, श्याम सिंह, अमरनाथ दास, अनिमेष मंडल, विकास कुमार, बाबोनी बास्की, सहायक अध्यापक छोटेलाल मंडल, गोविंद मंडल, सुबोध चंद्र मोदी, सीआरपी राजेश गुप्ता, मकसूद अंसारी, भवेश चंद्र मंडल, ललन कुमार, विनय भैया, सरफराज, गोवर्धन कुमार, नोनी गोपाल मंडल, शशि शेखर, निधि कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है