9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिरेका में संगीत, नृत्य और नाटक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू

मिहिजाम. चिरेका में संगीत, नृत्य और नाटक के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने और निखारने के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

प्रतिनिधि, मिहिजाम. चिरेका में संगीत, नृत्य और नाटक के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने और निखारने के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता (टैलेंट हंट प्रतियोगिता) का शुभारंभ किया गया. चिरेका सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में आयोजित इस 9 दिवसीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता की शुरुआत तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बधवार हाॅल में चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता और चिरेका महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष अनीता कुमारी गुप्ता ने की. महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मुझे इस टेलेंट हंट प्रोग्राम को देखकर पुराने दिन याद आ गए. बंगाल के कण-कण में कल्चर बसा हुआ है. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगे कल्चरल कार्यक्रम में मौका दिया जायेगा. तीन जनवरी से 11 जनवरी तक निर्धारित समय और तिथि के अनुसार आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में चिरेका परिवार के कर्मचारी उनके आश्रित और बच्चों को शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है. इस संगीत और नृत्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता को तीन उम्र वर्ग के ग्रुप में बांटा गया है. 5 से 10 साल, 10 से 15 साल एवं 15 साल और उससे अधिक उम्र के लिए नृत्य, गायन और वादन में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. निम्न उम्र वर्ग उच्च वर्ग के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाया गया है. मौके पर मुख्य कार्मिक अधिकारी रंजन मोहंती सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel