जामताड़ा. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ जियारत के लिए जामताड़ा से एक जत्था शनिवार को रवाना हुआ. पोसोई मोड़ स्थित प्रस्थान स्थल पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. परिजनों, रिश्तेदारों ने यात्रियों को भावपूर्ण तरीके से विदा किया. मुरताज अंसारी ने बताया कि यह जत्था अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी देने, फातिहा पढ़ने और अमन-चैन की दुआ मांगने के उद्देश्य से जा रहा है. उन्होंने बताया कि जत्था बस से रवाना हुआ है. रास्ते भर सामूहिक दुआओं और नात-शरीफ़ का दौर चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

