संवाददाता, जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने जामताड़ा महिला थाना में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी 7 मई 2020 को मुस्लिम रीति-रिवाज से मकसूद अंसारी के साथ हुई थी. शादी के समय उनके पिता ने 2.51 लाख रुपये नकद, एक बाइक, लगभग 60 हजार रुपये के गहने और 1.25 लाख रुपये का घरेलू सामान उपहार में दिया था. शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में उनके पति साइबर अपराधों में लिप्त हो गए और पुलिस के डर से अक्सर रातभर घर से गायब रहने लगे. पीड़िता का आरोप है कि 28 अप्रैल 2025 को उनके पति ने दूसरी शादी कर ली, जिसमें कई परिजनों और स्थानीय लोगों का सहयोग था. अब पीड़िता अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही हैं और न्याय की उम्मीद में महिला थाना पहुंची हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

