Advertisement
देवघर के व्यवसायी से 54 हजार की लूट
विद्यासागर : कुरुवा गोपालपुर केंदुआटांड के समीप करमाटांड-मुधुपुर रोड पर देवघर के व्यवसायी से लगभग 54 हजार रुपये की छिनतई की गयी. वहीं महाजन कौशल कुमार सिंह ने कहा कि मैं मदनकट्टा शुभांकर मंडल से 8490 रुपया, ईदगाह मोड़ के शमीम स्टोर से 16546 रुपया, छायटांड़ के महबूब स्टोर से 7362 रुपया, लहरजोरी अलीमुद्दीन से […]
विद्यासागर : कुरुवा गोपालपुर केंदुआटांड के समीप करमाटांड-मुधुपुर रोड पर देवघर के व्यवसायी से लगभग 54 हजार रुपये की छिनतई की गयी.
वहीं महाजन कौशल कुमार सिंह ने कहा कि मैं मदनकट्टा शुभांकर मंडल से 8490 रुपया, ईदगाह मोड़ के शमीम स्टोर से 16546 रुपया, छायटांड़ के महबूब स्टोर से 7362 रुपया, लहरजोरी अलीमुद्दीन से 7230 रुपया और अनुप कुमार से 13500 सौ रुपया कलेक्शन किया. ईदगाह मोड़ से ऑटो रिक्शा में बैठकर करमाटांड़ आ रहे थे. इसी बीच गोपालपुर-केंदुआटांड़ के पास पहुंचते ही एक मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और ऑटो रिक्शा रुकवाया. एक आदमी मोटरसाइकिल लेकर चला गया.
फिर उसी मोटर साइकिल से एक ओर आदमी आया. मुझे ऑटो रिक्शा से उतार लिया और ऑटो रिक्शा वाले को वहां चले जाने को कहा. फिर पिस्तौल दिखा कर रुपये छीन लिये. इस घटना की सूचना ऑटो चालक मनोज कुमार ने करमाटांड़ थाना प्रभारी दे दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement