मिहिजाम : विश्व तंबाकू दिवस पर प्रभात खबर द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के पालबगान में शहर के बुद्धिजीवी और युवा जुटे तथा सभी ने बारी-बारी से अपनी बात रखी.
वहीं इसके चपेट में आनी वाली पीढ़ी को बचाने के लिए संकल्प लेने पर बल दिया और समाज के लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया. परिचर्चा को संबोधित करते हुए शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ राय ने कहा कि नशे का सेवन करना जान लेवा है. लोगों को इससे बचना चाहिए.
तंबाकू के सेवन से केवल एक व्यक्ति की मौत नहीं होती बल्कि उसके साथ पूरा परिवार भी संकट में आ जाता है. उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से मुख्य रूप से गले का कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है. जो जानलेवा है. अत: इन चीजों से आज के समाज को अवगत करा कर जागरूक करने की जरूरत है.
