Advertisement
पीसीसी सड़क पर रोलर चलाने का निर्देश
नाला : बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के अफजलपुर, बड़ारामपुर तथा कास्ता पंचायत अंतर्गत क ई योजनाओं के लिए स्थल निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अफजलपुर पंचायत के मोहिदनगर गांव में आरजीएफ का पीसीसी सड़क, बड़ारामपुर पंचायत के बड़कुडीचक गांव में मिट्टी मोरम सड़क का निरीक्षण किया. वहीं कास्ता पंचायत के सुल्तानपुर […]
नाला : बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के अफजलपुर, बड़ारामपुर तथा कास्ता पंचायत अंतर्गत क ई योजनाओं के लिए स्थल निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अफजलपुर पंचायत के मोहिदनगर गांव में आरजीएफ का पीसीसी सड़क, बड़ारामपुर पंचायत के बड़कुडीचक गांव में मिट्टी मोरम सड़क का निरीक्षण किया. वहीं कास्ता पंचायत के सुल्तानपुर गांव में मिट्टी मोरम सड़क की जांच की. संबंधित मेट, रोसे को रोलर चलाने का निर्देश दिया.
उन्होंने पहाड़गोड़ा गांव में पीसीसी तथा मुख्यमंत्री सड़क की जांच की. नाड़ीथोल तथा किस्टोपुर गांव में पीसीसी सड़क देखी. एकलव्यपुर गांव तथा नाड़ीथोल गांव में चार लाख 68 हजार राशि की मिट्टी मोरम सड़क की जांच की.
उन्होंने नाड़ीथोल गांव में वित्तीय वर्ष 13-14 के इंदिरा आवास की जांच की. राम किस्कू, परमेय मरांडी, पगन हांसदा, उर्मिला मरांडी, निशोदी मुमरू, बास्की हेंब्रम आदि इंदिरा आवास जांच की. उन्होंने अधूरे इंदिरा आवास को शीघ पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जीपीएस अनिल कुमार, पंस स्वर्ण मरांडी, रोसे स्वाधीन घोष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement