Advertisement
राजस्व ग्राम प्रधान संगठन की कमेटी गठित, दुलाल बने अध्यक्ष
कुंडहित : डाक बंगला मैदान में राजस्व ग्राम प्रधान की बैठक दुलाल चंद्र माजी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान राजस्व ग्राम प्रधान संगठन की एक कमेटी तैयार की गयी. जिसमें अध्यक्ष दुलाल चंद्र माजी, सचिव गया प्रसाद चंद्र एवं कोषाध्यक्ष कालिगती पाल को बनाया गया. कमेटी गठन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि […]
कुंडहित : डाक बंगला मैदान में राजस्व ग्राम प्रधान की बैठक दुलाल चंद्र माजी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान राजस्व ग्राम प्रधान संगठन की एक कमेटी तैयार की गयी. जिसमें अध्यक्ष दुलाल चंद्र माजी, सचिव गया प्रसाद चंद्र एवं कोषाध्यक्ष कालिगती पाल को बनाया गया.
कमेटी गठन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राजस्व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष दुलाल चंद्र माजी एवं कालिगती पाल के नाम से डाकघर में चालू खाता खोला जाय.
सभी राजस्व ग्राम प्रधान को प्रति माह की 20 तारीख को मुख्यालय के बैठक में उपस्थिति होना अनिवार्य होगा. साथ ही निर्णय लिया गया कि संगठन का रसीद बुक छपाया जाय. मासिक बैठक हेतु राजस्व ग्राम प्रधानों को एक भवन की जरूरत है.
मौके पर सुखेन मंडल, सपन सिंह, भुवन चंद्र मंडल, तपन कुमार मंडल, बासुदेव मुमरू, हरिदास राना, गांधी खां, मानिक चंद्र मंडल, हलधर मंडल, गौतम मंडल, सुरेश चंद्र राय, चरण टुडू, शांतिमय गोरांई, नारायण चंद्र घोष, मिनोती टुडू, बाहामुनी किस्कू उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement