प्रतिनिधि, मिहिजाम- हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – तैनात दो प्राइवेट गार्ड को खदेड़ कर पीटा- डिपो मालिक को दी जान से मारने की धमकी- पांच नामजद सहित चार अज्ञात पर मामला दर्जहांसीपहाड़ी इलाके में रविवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने डॉल्फिन इंटरप्राइज नामक कोयला डिपो के कार्यालय में घुस कर मजदूरों के भुगतान के लिए अलमारी में रखे 92 हजार रुपये लूट लिये. डिपो में तैनात दो प्राइवेट गार्ड को खदेड़ कर पीटा. किसी तरह गार्ड वहां से अपनी जान बचा कर भागा. इस क्रम में कंपनी के मालिक सतपाल यादव व पंकज दे को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी. वापस जाने के दौरान अपराधियों ने गार्ड मोहन मल्लाह की बाइक (जेएच21सी/3669) को आग लगा दी व डिपो की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हांसीपहाड़ी निवासी दोनों गार्ड मोहन मल्लाह और हरालाल राय उर्फ हीरू ने बताया कि सफेद रंग की मारुति आर्टिका कार पर सवार होकर पांच की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर आये थे. मामले को लेकर सतपाल यादव पिता विजय यादव व पंकज दे पिता परिमल ने थाने में हांसीपहाड़ी निवासी मुन्ना सिंह, सपन राय, भरत राय, संजीत सिंह, आजाद यादव व चार अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मामले पर जामताड़ा एसपी कुसुम पुनिया ने कहा कि फिलहाल मैं बाहर हूूं घटना की पूरी डिटेल की जानकारी नहीं है. फोटो : 20 जाम 04,05,06
BREAKING NEWS
मिहिजाम में कोयला डिपो से 92 हजार की लूट
प्रतिनिधि, मिहिजाम- हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – तैनात दो प्राइवेट गार्ड को खदेड़ कर पीटा- डिपो मालिक को दी जान से मारने की धमकी- पांच नामजद सहित चार अज्ञात पर मामला दर्जहांसीपहाड़ी इलाके में रविवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने डॉल्फिन इंटरप्राइज नामक कोयला डिपो के कार्यालय में घुस कर मजदूरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement