21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू हिंसा और बेटी बचाओ पर शिविर आयोजित

कोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ाघरेलू हिंसा महिला संरक्षण कानून और बेटी बचाओ कार्यक्रम विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को एक शिविर सह सेमिनार का आयोजन ओंकार सेवा संस्थान द्वारा रेडक्रास के सभा क क्ष में को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह […]

कोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ाघरेलू हिंसा महिला संरक्षण कानून और बेटी बचाओ कार्यक्रम विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को एक शिविर सह सेमिनार का आयोजन ओंकार सेवा संस्थान द्वारा रेडक्रास के सभा क क्ष में को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह ने की. श्री सिंह ने शिविर में आये कन्याओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानकारी बहुत बड़ी शक्ति है. इसके लिये शिक्षित होना आवश्यक है. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों, एक लाख रूपये से कम आय वाले सभी वर्ग के महिला को कानूनी सहायता, महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा के शिकार के अधिकार, शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मौखिक और भावनात्मक हिंसा, भरण-पोषण का अधिकार आदि क ी विस्तृत जानकारी दी. ओंकार सेवा संस्थान की सुनीता मंडल ने कहा कि घरेलू हिंसा की घटना में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. भ्रूण हत्या, दहेज और दहेज हत्या को जड़ से मिटाने के लिये महिलाओं को आगे आने की जरूरत है. शिक्षित और संगठित हो काम नहीं करेंगे तो समाज की यह बुराई समाप्त नहीं होगी. संस्था के सचिव एसएस हाजरा, रेडक्रास के सचिव राजेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, पत्रकार मो सुफियान, प्रमोद कुमार सिंह, विजय सिन्हा ने घरेलू हिंसा, महिला शिक्षा, बेटी बचाव और दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या विषयों के ऊपर प्रकाश डाला. मंच का संचालन अरुण कुमार ने किया. मौके पर माधवी हाजरा, बबीता शर्मा, नीलम कुमारी, पिंटू कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम आरंभ से पूर्व संथाली स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया.—————————–फोटो: 19 जाम 24 दीप जलाते, 25 उपस्थित युवती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें