21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेनपुर का विकास पहली प्राथमिकता

जामताड़ा : चैनपुर गांव में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने वहां के लोगों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि चैनपुर और चंपापुर का विकास आज तक नहीं हो पाया है. मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष चैनपुर को प्रखंड बनाने की मांग की थी. जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दे दी है. चेनपुर […]

जामताड़ा : चैनपुर गांव में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने वहां के लोगों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि चैनपुर और चंपापुर का विकास आज तक नहीं हो पाया है. मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष चैनपुर को प्रखंड बनाने की मांग की थी. जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दे दी है.

चेनपुर प्रखंड बनेगा तो निश्चित रूप यहां के लोगों को 10 से 15 किलोमीटर दूर नारायणपुर जाना नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के लोग बिचौलियों के चक्कर में ना आएं. काम के लिए सीधा पदाधिकारी से मिले. वहीं उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला है.

मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता चेनपुर का विकास है. जिसके लिए हर संभव कदम उठाने का प्रयास करेंगे. ताकि यहां के युवा को रोजगार के लिए बाहर भटकना न पड़े. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष आनंद लाल मरांडी, शहाबुद्दीन अंसारी, पान हांसदा, सिकंदर अंसारी, हनीफ मियां, रासमुनी मुर्मू, आजाद अंसारी, श्याम दत्ता, केशल सोरेन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें