फोटो : 10 जाम 02,03,04 प्रतिक्रिया देते लोगप्रतिनिधि, कुंडहितगरमी शुरू होते ही इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है. कुंडहित व फतेहपुर में बिजली महीने के 20 से 25 दिन गायब ही रहती है. मार्च में जहां मुश्किल से 10 दिन बिजली मिली. वहीं अप्रैल के दस दिन बीते नहीं है कि पांच दिनों से बिजली गायब है. ऐसे में लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दम तोड़ने लगे हैं तो दूसरी ओर व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. दुकानों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट जेनेरेटर पर निर्भर रहने लगे हैं. जिस कारण आमदनी से ज्यादा व्यवसायियों को खर्च करना पड़ रहा है. लोग परेशान है. मोबाइल, इनवरटर, वॉसिंग मशीन पंखा, एसी, कूलर आदि घरों की बस शोभा ही बढ़ा रहे हैं.क्या कहते हैं व्यवसायी सिर्फ कुंडहित में ही परेशानी: मिलनडिजिटल स्टूडियो के मालिक मिलन मंडल ने कहा कि बिजली गुल की समस्या सिर्फ कुंडहित में ही है. लेकिन इस समस्या से समाधान का उपाय न तो विभाग और न ही सरकार की ओर से हो रहा है. मुनाफे से ज्यादा खर्च: नयनदुकानदार नयन माजी ने कहा कि बिजली नहीं रहने से दुकान में मुनाफे से ज्यादा डीजल में खर्च करना पड़ रहा है. बहुमत की सरकार होने के बावजूद इलाके की परेशानी जस की तस है.पुरानी है समस्या: विपददुकानदार विपद मंडल ने कहा कि बिजली गुल की समस्या काफी पुरानी है. घर में तो परेशानी है ही लेकिन व्यवसाय पर इसका सीधा असर हो रहा है.
BREAKING NEWS
ओके…. पांच दिनों से आपूर्ति ठप
फोटो : 10 जाम 02,03,04 प्रतिक्रिया देते लोगप्रतिनिधि, कुंडहितगरमी शुरू होते ही इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है. कुंडहित व फतेहपुर में बिजली महीने के 20 से 25 दिन गायब ही रहती है. मार्च में जहां मुश्किल से 10 दिन बिजली मिली. वहीं अप्रैल के दस दिन बीते नहीं है कि पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement