फोटो : 10 जाम 08 छात्र छात्राओं को रवाना करते डीएवी के प्राचार्य जीएन खानप्रतिनिधि, जामताड़ासावित्री देवी डीएवी प्लस टू पब्लिक स्कूल जामताड़ा के छात्र-छात्राओं का दल आर्य विद्या सभा के तत्वावधान में डीएवी परिवार द्वारा आयोजित चरित्र निर्माण शिविर 2015 में भाग लेने डालमियानगर रवाना हुए. शिविर का आयोजन बिहार प्रक्षेत्र दो के अंतर्गत डालमियानगर, रोहतास, बिहार स्थित डीएवी विद्यालय में 11 से 15 अप्रैल 2015 तक किया गया है. शिविर में मंत्रोच्चारण, दैनिक प्रश्नोत्तरी, योगाभ्यास, हवन, रंगोली निर्माण, कक्षा सज्जा एवं दैनंदिनी डायरी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. दल में राजीव रंजन, संजय मंडल, देवनाथ हेंब्रम, रविशंकर, सचिन कुमार, राकेश कुमार, सौरभ ओझा, विशाल कुमार, चंद्रशेखर मंडल, प्रियदर्शिनी उपाध्याय, साक्षी पोद्दार, सुधा पाल, राइमा राज, गरिमा पोद्दार, विनिता कुमार एवं जुही भारती, शिक्षक मनोज कुमार पांडे, सुमन झा, प्रदीप्तो दास, शिक्षिका राखी धर, सहायक अजय कुमार साथ शामिल है. दल को रवाना करते हुए डीएवी के प्राचार्य जीएन खान ने उनके सुखद एवं सफल यात्रा की कामना की. मौके पर डॉ जेके सिंह, डॉ अश्विनी दुबे, बीएन सिंह, कमलेश प्रसाद, भोला महतो, रीता नाग आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके…..चरित्र निर्माण शिविर में हिस्सा लेने डीएवी के छात्र रवाना
फोटो : 10 जाम 08 छात्र छात्राओं को रवाना करते डीएवी के प्राचार्य जीएन खानप्रतिनिधि, जामताड़ासावित्री देवी डीएवी प्लस टू पब्लिक स्कूल जामताड़ा के छात्र-छात्राओं का दल आर्य विद्या सभा के तत्वावधान में डीएवी परिवार द्वारा आयोजित चरित्र निर्माण शिविर 2015 में भाग लेने डालमियानगर रवाना हुए. शिविर का आयोजन बिहार प्रक्षेत्र दो के अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement