अनुपस्थित पाये गये रोसे व पंसे से पूछा स्पष्टीकरणप्रतिनिधि, नाला बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने अधिकारियों व कर्मियों के रात्रि आवासन को लेकर कई पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करीब रात के नौ बजे सर्वप्रथम नाला पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. क्रम में पंचायत सचिव सुखमय घोष अनुपस्थित थे. उक्त सचिवालय में तैनात चौकीदार से भी पूछताछ की गयी. रोजगार सेवक विवेकानंद यादव भी अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ ने पंचायत सचिव सुखमय घोष तथा रोजगार सेवक विवेकानंद यादव से स्पष्टीकरण मांगा है. तत्पश्चात बीडीओ ने गेडिया पंचायत सचिवालय पहुंचे. वहां पंचायत सचिव दिलीप मंडल तथा रोजगार सेवक पहाड़ सिंह किस्कू उपस्थित पाये गये. ज्ञात हो कि खैरा पंचायत सचिवालय में पंस सुबोध कुमार तथा जितेंद्र मंडल उपस्थित थे. विदित हो कि सालूका पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव होपना हेंब्रम तथा रोसे दोनों उपस्थित मिले. वहीं ज्ञात हो कि चकनयापाड़ा पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव जोनाथन टुडू तथा रोसे मनोज मंडल उपस्थित पाये गये. मौके पर बीडीओ ने सभी पंसे तथा रोसे को प्रतिदिन नियमित आवासन करने का निर्देश दिया. कहा कि अनुपस्थित पाये जाने पर उपायुक्त को आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जायेगी.
बीडीओ ने आवासन को लेकर किया पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण
अनुपस्थित पाये गये रोसे व पंसे से पूछा स्पष्टीकरणप्रतिनिधि, नाला बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने अधिकारियों व कर्मियों के रात्रि आवासन को लेकर कई पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करीब रात के नौ बजे सर्वप्रथम नाला पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. क्रम में पंचायत सचिव सुखमय घोष अनुपस्थित थे. उक्त सचिवालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement