बालिकाएं शिक्षित होंगी तो उसका पूरा परिवार होगा शिक्षितप्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के मदरसा ने जामिया गरीब नवाज पाकडीह व सर्खेलडीह के तत्वावधान में मंगलवार की रात्रि में इस्लोह मुआसरा कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मदरसा के हैड मौलवी कारी गुलाम हैदर कादरी ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयाबी, मधुपुर से हबीबुल्ला फैजी, आसनसोल से मुफ्ती नईमुद्दीन, रानीगंज से नइम अख्तर, पुरुलिया से जमीरूद्दीन व बोकारो से जिया बोकाखी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कॉन्फ्रेंस को तकरीर करते हुए सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयाबी ने कहा कि आज कल मोबाइल ने बच्चों के जीवन को प्रभावित किया है. बच्चे रात-रात भर मोबाइल से बात करते हैं. इसे रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मां-बाप पढ़ने वाले बच्चों को मोबाइल न दें. वहीं उन्होंने लोगों से बच्चे एवं बच्चियों को उर्दू की शिक्षा देने की बात कही. कहा, अगर बालिकाएं शिक्षित होंगी तो उसका पूरा परिवार शिक्षित होगा. मौके पर मौलाना सहाबुद्दीन जामताड, विधायक डॉ इरफान अंसारी, हाजी रफिक अनवर, नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल, महफूज आलम, आरिफ हुसैन, मुरताज अंसारी, मुख्तार अंसारी, आजाद अंसारी, इसलाम अंसारी, मुस्ताक अंसारी, गुलामबुद्दीन अंसारी, कुर्बान अंसारी, लालू अंसारी, फारूख अंसारी, कौरेश अंसारी सहित काफी लोग शामिल हुए.
BREAKING NEWS
इस्लोह मुआसरा कॉन्फ्रेंस में लड़कियों की शिक्षा पर जोर
बालिकाएं शिक्षित होंगी तो उसका पूरा परिवार होगा शिक्षितप्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के मदरसा ने जामिया गरीब नवाज पाकडीह व सर्खेलडीह के तत्वावधान में मंगलवार की रात्रि में इस्लोह मुआसरा कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मदरसा के हैड मौलवी कारी गुलाम हैदर कादरी ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार राज्यसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement