27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: मनरेगा के मिट्टी-मोरम सड़क निर्माण मंे गबन, मामला दर्ज

मामला बाबूपुर पंचायत के देवली गांव काबीपीओ ने कुंडहित थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, कुंडहितप्रखंड के बाबूपुर पंचायात के देवली गांव में मनरेगा के मिट्टी -मोरम सड़क कार्य में लाखों रुपये का घपला किये जाने को मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा के आवेदन पर कुंडहित थाना में कांड […]

मामला बाबूपुर पंचायत के देवली गांव काबीपीओ ने कुंडहित थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, कुंडहितप्रखंड के बाबूपुर पंचायात के देवली गांव में मनरेगा के मिट्टी -मोरम सड़क कार्य में लाखों रुपये का घपला किये जाने को मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा के आवेदन पर कुंडहित थाना में कांड संख्या 22/15 में मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मेट तथा कनीय अभियंता को अभियुक्त बनाया गया है. बीपीओ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बाबूपुर पंचायत के देवली गांव में योजना संख्या 02/13-14 मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण किया गया. इसकी प्राक्कलित राशि छह लाख 47 हजार 203 रुपये थी. पांच लाख 42 हजार की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इस योजना में कुल 4 लाख 47 हजार 184 रुपये की निकासी कर ली गयी और मास्टर रोल पर 2 लाख 19 हजार 680 रुपये दिखाया गया. सामग्री पर 2 लाख 27 हजार 504 रुपये दिखया गया है. सड़क के कार्य का भौतिक सत्यापन कराया गया तो एक लाख 77 हजार रुपये का ही एमबी बुक मिला, शेष राशि का गबन कर लिया गया है. वाउचर पर मुखया गणेश पुजहर, पंचायत सचिव परेश चंद्र मंडल, रोजगार सेवक स्वर्ण पुजहर का हस्ताक्षर है. साथ ही कनीय अभियंता आलोक दास एवं मेट षष्टी बाउरी को भी इसमें भागीदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें