Advertisement
भक्ति की सागर में डूबे श्रद्धालु
पूरा इलाका हुआ भक्तिमय बही भक्ति की बयार जामताड़ा : दुमका रोड यज्ञ मैदान में नौ दिवसीय श्रीश्री अतिरूद्र महायज्ञ का शुभारंभ पवित्र मंत्रोच्चरण एवं यज्ञ आहूति के साथ शुरू हुआ. नौ दिवसीय यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें वृंदावन […]
पूरा इलाका हुआ भक्तिमय
बही भक्ति की बयार
जामताड़ा : दुमका रोड यज्ञ मैदान में नौ दिवसीय श्रीश्री अतिरूद्र महायज्ञ का शुभारंभ पवित्र मंत्रोच्चरण एवं यज्ञ आहूति के साथ शुरू हुआ. नौ दिवसीय यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें वृंदावन की रासलीला, भागवत कथा, साधु संतों का प्रवचन, भजन, बंगला बाउल संगीत एवं पाला संकीर्तन खास रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा.
जिसका आनंद आये दिन श्रद्धालु उठा सकेंगे. यज्ञ मैदान में कई तरह के खेल तमाशे, घरेलू उपयोग के सामान, तरह-तरह के अन्य राज्यों के मिष्टान के स्टॉल लगाये गये हैं. मेले में दूर-दराज से लोग भाग लेने आ रहे हैं. वहीं यज्ञ में सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं. यज्ञ आयोजक समिति के सदस्य पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया, रविंद्रनाथ दुबे, सत्यजीत मिश्र, अशोक मंडल, चंचल राय, गुड्डू भैया, प्रदीप कैडिया, पार्थो दुबे, मिंटू अग्रवाल, साकेश सिंह, जीतु सिंह, सुशील सिंघी आदि सदस्य इस महान कार्य में अपना योगदान देकर सहभागिता निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement