22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. 42 शराब दुकानों की बंदोबस्ती

फोटो : 10 जाम 01नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा 14 सूमहों में जिले के 42 शराब दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की मौजूदगी में लॉटरी के माध्यम से किया गया. बंदोबस्ती उपायुक्त सभागार में किया गया. प्रत्येक समूह में तीन-तीन दुकानें शामिल थी. 42 दुकानों में 16 विदेशी शराब की दुकान, 12 […]

फोटो : 10 जाम 01नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा 14 सूमहों में जिले के 42 शराब दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की मौजूदगी में लॉटरी के माध्यम से किया गया. बंदोबस्ती उपायुक्त सभागार में किया गया. प्रत्येक समूह में तीन-तीन दुकानें शामिल थी. 42 दुकानों में 16 विदेशी शराब की दुकान, 12 देशी शराब की दुकान और 14 मिश्रित दुकान शामिल है. इन दुकानों की बंदोबस्ती से सरकार को पांच करोड़ 97 लाख छह हजार 980 रुपया का राजस्व प्राप्त हुआ. जहां एक तरफ लॉटरी हो रहा था वही दूसरी ओर तरफ बंदोबस्ती के लिए राशि का भुगतान किया जा रहा था. इनको मिला बंदोबस्तीमेसर्स संताल परगाना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मन्ना टेडर्स, मेसर्स सारण अल्कोहल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मैहर डेवलपर्स, मेसर्स तिवारी पावर प्रोजेक्ट, मेसर्स धनबाद वाइन, मीना मंडल, चकपानी कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड, सोभन पाठक, शिवकुमार प्रसाद, मेसर्स पाल वाइन, मेसर्स स्वास्तिक ट्रेडर्स, अशोक कुमार मंडल एवं मेसर्स राजमहल ट्रेडर्स को दुकानों की बंदोबस्ती मिला. शराब दुकानों की बंदोबस्ती में पुलिस बल और मजिस्टेट भी नियुक्त किये गये थे. मौके पर उत्पाद अधीक्षक, उत्पाद अवर निरीक्षक सहित पुलिस बल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें