9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने किया निमार्णाधीन सड़क का निरीक्षण

फोटो : 07 जाम 11 पंचायत में निमार्णाधीन सड़क की जांच करते बीडीओ प्रतिनिधि, नाला प्रखंड क्षेत्र के बड़ारामपुर पंचायत क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना कार्यों की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने किया. क्षेत्र के मथुराकुड़ी, कपासडंगाल, नाड़ीथोल, घुसरूकाटा में निमार्णाधीन मिट्टी मोरम, ग्रेड वन सड़क सहित इंदिरा आवासों का निरीक्षण किया. […]

फोटो : 07 जाम 11 पंचायत में निमार्णाधीन सड़क की जांच करते बीडीओ प्रतिनिधि, नाला प्रखंड क्षेत्र के बड़ारामपुर पंचायत क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना कार्यों की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने किया. क्षेत्र के मथुराकुड़ी, कपासडंगाल, नाड़ीथोल, घुसरूकाटा में निमार्णाधीन मिट्टी मोरम, ग्रेड वन सड़क सहित इंदिरा आवासों का निरीक्षण किया. योजनाओं का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित पंचायत के कर्मचारी एवं लाभुकों को कई निर्देश दिया. उन्होंने नाड़ीथोल से डाबर सीमा के बीच निमार्णाधीन मिट्टी मोरम सड़क का जायजा लेने के उपरांत टॉपिंग में ओर मिट्टी भरने तथा प्राक्कलन के अनुसार कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में एकलब्यपुर से झांटीपहाड़ी तक बनाए जा रहे रास्ता को मोरम डालते हुए सुधार करने को कहा गया है. क्षेत्र दौरा के क्रम में बीडीओ श्री जायसवाल ने बालीचुड़ गांव में निमार्णाधीन इंदिरा आवास का भी जायजा लिया. गांव में शंकर हेम्ब्रम एवं विभीषण मुर्मू द्वारा द्वितीय किस्त की राशि लेने के बाद भी आवास अधूरा रहने का कारण पूछा गया. उक्त दोनों लाभुकों को यथाशीघ्र आवास का छत एवं अन्य अधूरा काम पूरा करने को कहा गया. क्रम में सहायक अभियंता निखिल साह एवं कनीय अभियंता एचएन शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें