जामताड़ा कोर्ट : एसीजेएम के न्यायालय में भिगयोर ग्रुप ऑफ कंपनी के चार निदेशक और दो प्रोमोटर के विरुद्ध 15 हजार रुपया षडयंत्र कर एवं धोखाधड़ी कर गबन करने का एक मुकदमा भगवती देवी ने आवेदन दे दर्ज करायी है. आवेदन को करमाटांड थाना अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और कानूनी कार्यवाही करने के लिए भेजने का आदेश एसीजेएम एसएस फातमी ने दिया है.
करमाटांड थाना क्षेत्र के तेतुलबंधा गांव के निवासी भगवती देवी ने बताया कि उसने नन बैंकिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु भट्टाचार्य, डायरेक्टर रवींद्र नाथ डे, सरिता चक्रवर्ती, मृणाल कुमार डे. सभी कोलकाता निवासी तथा दो प्रोमोटर कार्तिक रवानी धनुडीह और लता देवी तेतुलबंधा पर आरोप लगाया गया है.