फोटो : 14 जाम 22 बैठक के क्रम में मंचासीन संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारी.प्रतिनिधि, नालाअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक प्लस टू उच्च विद्यालय नाला परिसर में जिलाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठन पर चर्चा के अलावे नाला एवं गेडि़या अंचल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. चुनाव के पश्चात गेडि़या अंचल कमेटी में पल्लव नायक को अध्यक्ष, प्रदीप मंडल को उपाध्यक्ष, सचिव राधाविनोद मंडल, संयुक्त सचिव बासुदेव मंडल, संगठन मंत्री रसमय माजि, कोषाध्यक्ष के पद पर पंकज कुमार, राज्य प्रतिनिधि महेश्वर घोष, जिला प्रतिनिधि सुकदेव सोरेन तथा लेबेन हांसदा का चयन किया गया. नाला अंचल कमेटी में अध्यक्ष अमर चंद्र गोरांई को चुना गया. वहीं सुनील कुमार माजि को उपाध्यक्ष, खगेंद्रनाथ घोष को सचिव बनाया गया. संयुक्त सचिव संजय कुमार, अर्जुन गोरंाइ को संगठन मंत्री, परमानंद गोरांई को कोषाध्यक्ष, तपन कविराज को राज्य प्रतिनिधि तथा उत्तम लायक एवं दीनबंधु दास का चयन जिला प्रतिनिधि में किया गया. अंत में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को संघ के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा. श्री कुमार ने मांगों को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया. मौके पर नंदलाल सोरेन, राधाविनोद मंडल, वीरेंद्रनाथ गोरांई, एसएम ईमाम, खगेंद्रनाथ घोष, राकेश कांत रौशन, बासुदेव मंडल, अहिल्या माल पहाडि़या उपस्थित थे.
ओके… अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
फोटो : 14 जाम 22 बैठक के क्रम में मंचासीन संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारी.प्रतिनिधि, नालाअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक प्लस टू उच्च विद्यालय नाला परिसर में जिलाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठन पर चर्चा के अलावे नाला एवं गेडि़या अंचल कमेटी का पुनर्गठन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement