जामताड़ा : बुधवार को बराकर नदी पर बन रहे पुल के पास निर्माता कंपनी पर नक्सलियों के हमले के बाद पुलिस अब सख्त हो गयी है. संताल परगना प्रक्षेत्र के आइजी अरुण कुमार उरांव ने बुधवार को जामताड़ा थाना में प्रेस वार्ता में कहा है कि किसी भी हाल में घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों को बख्शा नहीं जायेगा.
उन्होंने कहा कि घटना लेवी से जुड़ी है, पता लगाना है कि नक्सलियों के किस दस्ते ने इसे अंजाम दिया है. जामताड़ा व धनबाद एसपी को भी निर्देश दिया गया है कि इसकी जानकारी जल्द उपलब्ध करायें.
साथ ही कंपनी की सुरक्षा के लिए रामगढ़ से आइआरबी के जवान गुरुवार को पहुंच जायेंगे. आइआरबी की एक कंपनी पुल के पूरा होने तक तैनात रहेगी. आइजी ने यह भी कहा है कि गुरुवार से ही नक्सलियों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुल के बन जाने से जामताड़ा व धनबाद की जनता के लिए सुविधा का मार्ग होगा.
नक्सलियों के इस मंसूबे से साफ जाहिर होता है कि वे क्षेत्र का विकास होने देना नहीं चाहते हैं. अब प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है कि वे तत्पर होकर पुल का निर्माण करायें ताकि धनबाद व जामताड़ा की जनता को परेशानी ना हो. उन्होंने माना कि नक्सलवाद की ओर कुछ लोगों का रुझान हुआ है. जिसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर जामताड़ा एसपी नागेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे.