10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर बैंकिंग से जुड़ेंगे डाकघर

जामताड़ा : डाकघरों को और व्यवस्थित व सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत वर्ष 2014 तक सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग की सुविधा से जोड़ा जायेगा. साथ ही सभी डाक शाखा को भी मॉर्डन बनाया जायेगा. यह बात अनुमंडल डाक निरीक्षक सिकंदर प्रधान ने कही. श्री प्रधान डाक जीवन […]

जामताड़ा : डाकघरों को और व्यवस्थित व सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत वर्ष 2014 तक सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग की सुविधा से जोड़ा जायेगा.

साथ ही सभी डाक शाखा को भी मॉर्डन बनाया जायेगा. यह बात अनुमंडल डाक निरीक्षक सिकंदर प्रधान ने कही. श्री प्रधान डाक जीवन बीमा को लेकर रेडक्रॉस सभागार में अनुमंडल स्तरीय बैठक में बोल रहे थे.

श्री प्रधान ने कहा कि सभी डाककर्मी खुद को अपडेट रखें, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दे सकें. मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भुगतान में किसी प्रकार का विलंब नहीं करें तथा महिला मजदूरों की मजदूरी तुरंत भुगतान करने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि बीपीएलधारियों का खाता खोलने में देर नहीं करें.

खाता खुलवाने में सहुलियत हो इसके लिए उन्हें पूरी तरह से सहयोग करें. स्पीट पोस्ट की व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश डाक कर्मियों को दिया. श्री प्रधान ने कहा कि विभाग द्वारा डाक जीवन बीमा कराने का जो लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करें.

उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा को बढ़ाने की बात पर बल दिया. डाकपालों को निर्देश दिया कि खाताधारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, जिनकी मैच्यूरिटी पूरी हो गयी है तथा भुगतान में विलंब हो रहा है, तो वे आवेदन दें.

जल्द कार्रवाई होगी. समस्याओं के निबटारा के लिए मुख्य डाक विभाग देवघर के पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. मौके पर डाकपाल व डाककर्मी की समस्याओं से भी पदाधिकारी अवगत हुए. बैठक में विशिष्ट अतिथि डाक अधीदर्शक गौतम कुमार साधु, मार्केटिंग एग्जीक्यूटीव आशीष चक्रवर्ती सहित कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें