जामताड़ा : युवा संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को पटोदिया धर्मशाला में पूर्व नगर उपाध्यक्ष नंद गोपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. श्री सिंह ने कहा कि मोरचा का गठन समाज के विकास के साथ भ्रष्टाचार मिटना व अपराध मुक्त जामताड़ा के लिए किया गया है.
उन्होंने कहा कि मोरचा के माध्यम से जनसमस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर मोरचा के सदस्यों ने एक मिनट का मौन रख कर उत्तराखंड में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और 1500 रुपये राहत राशि उत्तराखंड भेजने का निर्णय लिया. मौके पर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक नंद गोपाल सिंह, सत्यजीत मिश्र, बाबू मखर्जी, कराली चरण सख्रेल, किशोर रवानी, रजनीकांत जमालपुरी, देवाशीष मिश्र हैं.
कमेटी में अध्यक्ष बने राजीव मांझी
वहीं कमेटी का उपाध्यक्ष विनोद क्षत्रिय, चंचल भंडारी, महासचिव कमलेश मंडल, सचिव विक्रम शर्मा, सह सचिव बिंदु साह, कोषाध्यक्ष चंडी चरण दे को चुना गया. कार्य समिति में प्रभाष सिंह, गौर बाउरी, संजय मेहरा, महेंद्र चौधरी, महेश राउत, अनूप पांडेय, रहीम अंसारी, बासुदेव मरांडी, गोकुल महतो को शामिल किया गया है.
मौके पर शंभु सिंह, बबलू रवानी, टेकलाल मंडल, विनोद बर्णवाल, पानू बाउरी, अमित साव, विजय कुमार, शंकर महतो, समशेर शेख, राणा मल्लिक, उमेश रवानी आदि मौजूद थे.