विद्यासागर : करमाटांड़ पंचायत के खोड़ासारो गांव में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कुआं के धंसने का मामले सामने आया है. बरसात शुरू होने से पहले ही मनरेगा के तहत बन कुआं के निर्माण कार्य पर सवालिया निशान लगने लगा है. शनिवार की रात करीब नौ बजे कुंआ धंसने की आवाज से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
ग्रामीण जब घर से बाहर निकल कर देखा कि निर्माणाधीन कुआं धंस गया है. लाभुक लखिंद्र टुडू ने बताया कि कुआं की कुल लागत 2,17,500 रुपये है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुआं निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है. कुआं में कच्ची ईंट की जोड़ाई बीना रिंग बांधे ही किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि सिमेंट भी काफी कम मात्र में मिलाया जाता था. पंचायत सेवक बासुदेव राउत, रोजगार सेवक मनोज सिंह व जेइ सुरेंद्र शर्मा अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं.