जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल पर रंगदारी मांगने तथा जान से मार देने का मामला जामताड़ा थाना में दर्ज किया गया है. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़ित अशोक चंद्र बड़ाल ने कहा है कि वे 11 जून को तूफान एक्सप्रेस से कोलकाता से जामताड़ा स्थित प्रेमधाम मुहल्ला अपने घर आये.
वहां वीरेंद्र मंडल अपने दो सहयोगियों के साथ पहले से ही मौजूद था. उन्होंने रिवाल्वर का भय दिखाकर हमसे रंगदारी की मांग की तथा 4500 रूपये एवं सोने का चेन जिसकी कीमत 60, 000 हजार रूपये है छीन लिया और जान से मारने तथा घर खाली करने की धमकी दी. जब वह चिल्लाने लगे तो वे लोग धमकी देते हुए चले गये.
अशोक चंद्र बड़ाल के आवेदन पर जामताड़ा थाना में कांड संख्या 194/13 भादवि की धारा 341/384/387/389 दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि प्रेमधाम स्थित मकान को लेकर दोनों में पूर्व से मुकदमा सिविल कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरंत ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.