बिंदापाथर : मंगलवार को भूईंया, घटवाल, खतैरी समुदाय के बैनर तले जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग को जाम करने के मामले में बिंदापाथर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बिंदापाथर थाना प्रभारी पीपी राय ने बताया कि अवैध रूप से सड़क जाम करने तथा हथियार के साथ जुलूस से लोगों को परेशान करने के आरोप में नौ नामजद सहित दौ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.