जामताड़ा : साइबर पुलिस जामताड़ा ने मंगलवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर कुल चार-चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेडकरमाटांड़ गांव में छापेमारी कर मोस्टवांटेड अपराधी बलराम मंडल एवं दुर्योधन मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी सगे भाई हैं.
पुलिस ने इनके पास से तीन फोन, पांच सिम, एक पासबुक, 5 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक बाइक तथा एक टाटा मैजिक मालवाहक गाड़ी जब्त की है. बता दें कि गिरफ्तार दोनों भाई 2016 से साइबर अपराध से जुड़े हैं. पुलिस ने गांव निवासी रंजीत मंडल एवं सूरज मंडल को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दुर्योधन ने अभी तक करीब 700 से अधिक लोगों से ठगी की है.