जामताड़ा : सदर प्रखंड के सोनाथर गांव में 21 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित पुलिस लाइन बनाने का विरोध अब राजनीतिक रंग ले चुका है. शनिवार को जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोनाथर गांव पहुंच कर ग्रामीणों के इस विरोध का समर्थन किया. वहीं सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. इस दौरान विधायक ने ग्रामीण के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को जमीन संबंधित कागजात व पट्टा भी दिखाया.
ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग किसी भी हाल में उक्त जमीन पर पुलिस लाइन का निर्माण नहीं होने देंगे. विधायक ने कहा कि पुलिस लाइन बने इसका विरोध नहीं कर रहा हूं, लेकिन आदिवासी की जमीन पर पुलिस लाइन का निर्माण होने नहीं दिया जायेगा. सरकार एक साजिश के तहत आदिवासियों की जमीन को हड़पना चाहती है.
कहा कि जल, जंगल और जमीन सब कुछ आदिवासी का है, इसके बावजूद भी सरकार इनका का हक छीनना चाहती है. कभी सीएनटी-एसपीटी एक्ट के नाम पर तो कभी भूमि अधिग्रहण के संशोधन के नाम पर यहां के आदिवासियों व मूलवासियों की जमीन को भी छीन कर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को सौंप रही है. विधायक ने कहा कि इस जमीन पर पुलिस लाइन बनने देंगे चाहे मुझे गोली ही क्यों न खानी पड़े. इस मौके पर छोटू मुर्मू, सर्जन मुर्मू, देवीलाल मुर्मू, साहिबा मुर्मू, सनातन मरांडी, राजेश मुर्मू, राम सोहन मुर्मू, गुणाधर मुर्मू, सुनिल मुर्मू व जगदीश मुर्मू सहित अन्य उपस्थित रहे.