10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड :. छात्रावास में सो रहे चार बच्चों को सांप ने डसा, दो की मौत, दो गंभीर

कुंडहित : कुंडहित स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे चार बच्चों को सांप ने काट लिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं दो बच्चे का इलाज पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात हमेशा […]

कुंडहित : कुंडहित स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे चार बच्चों को सांप ने काट लिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं दो बच्चे का इलाज पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल में चल रहा है.

दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात हमेशा की तरह बच्चे रात्री भोजन कर अपने कमरे में सोने के लिए चले गये थे. इस दौरान एक बच्चा अर्पित गोराई को देर रात सांप ने काट लिया. सांप के काटने के कुछ देर बाद ही अर्पित उल्टी करने लगा. तब कमरे में रह रहे अन्य बच्चे ने इसकी जानकारी स्कूल संचालक भजहरि मंडल को दी.

स्कूल संचालक ने तुरंत बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने त्वरित इलाज करते हुए बच्चे को सलाइन के साथ एएसवी (एंटी स्नैक वेनम) का डोज दी. साथ ही बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी रेफर कर दिया.

अचानक तीन बच्चे करने लगे उल्टी
वहीं कुछ देर बाद छात्र किरण हांसदा, सूरज कुमार हेंब्रम व सुभोजित मुर्मू को भी उल्टी होना चालू हो गया. तीनों बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा बारी-बारी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी रेफर कर दिया. इलाज के दौरान अर्पित गोराई व किरण हांसदा की मौत अस्पताल में हो गयी. वहीं सुभोजित हेंब्रम व सूरज कुमार हेंब्रम की स्थिति नाजूक बनी हुई है.

बच्चे के तकिये के नीचे निकला सांप
जब अर्पित को अस्पताल ले जाया गया, तभी स्कूल में रह रहे अन्य लोगों ने कमरे की तलाशी ली तो कुछ देर बाद चौकी के उपर तकिये के नीचे से करैत सांप मिला. लोगों ने सांप को मार दिया. तबतक सांप ने चार बच्चे को काट लिया था.

डॉक्टर ने की सांप काटने की पुष्टि
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर फूलचंद हांसदा ने बताया कि चारों बच्चों में सांप के जहर का लक्षण पाया गया. सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ में उल्टी भी हो रही थी. चारों को एएसवी का दवा देकर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इसे सख्त आइसीयू वेंटिलेशन की जरूरत थी, जहां सीएचसी में सुविधा नहीं रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो, सीओ अरविंद कुमार ओझा, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो ने स्कूल पहुंचकर जायजा लिया.

छात्रावास में रह रहे नर्सरी से 10वीं तक के छात्र
अर्पित गोराई (10) पश्चिम बंगाल के गोरांडी थाना क्षेत्र के जामग्राम गांव के रहने वाला था, जो छात्रावास में रह कर यूकेजी में पढ़ाई कर रहा था. किरण हांसदा (10) कुंडहित थाना क्षेत्र के बरमसिया का रहने वाला था, जो वर्ग तृतीय का छात्र था. 15 वर्षीय सूरज कुंडहित थाना क्षेत्र के बनियाडंगाल का रहने वाला है, जो छात्रावास में रहकर सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में दसवीं में पढ़ाई कर रहा है. सुभोजित (7) कुंडहित के सारसबाद का रहने वाला है, जो नर्सरी में पढ़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें