23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता को बेटी बताने वाले जामताड़ा के दंपती का DNA टेस्ट 11 नवंबर को

जामताड़ा : पाकिस्तान से वापस लौटी लड़की गीता के परिवार का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस बीच जामताड़ा के एक दंपती ने गीता के मां – बाप होने का दावा किया है. गीता को अपनी पुत्री बताने वाले दंपती जामताड़ा के नारायणपुर के रहनेवाले सोखा किस्कु एवं उनकी पत्नी का इंदौर में […]

जामताड़ा : पाकिस्तान से वापस लौटी लड़की गीता के परिवार का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस बीच जामताड़ा के एक दंपती ने गीता के मां – बाप होने का दावा किया है. गीता को अपनी पुत्री बताने वाले दंपती जामताड़ा के नारायणपुर के रहनेवाले सोखा किस्कु एवं उनकी पत्नी का इंदौर में 11 नवंबर को डीएनए टेस्ट किया जायेगा. सैंपल की जांच दिल्ली में होगी. वहीं इंदौर में गीता को सोखा किस्कु एवं उनकी पत्नी से मिलवाया जायेगा. गीता के माता-पिता की खोज में जुटी सरकार का कहना है कि वह इस दंपति के दावे को परखने के लिए अब डीएनए परीक्षण का सहारा लेगी.

कौन है सोखा किस्कू

उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने बताया गीता के परिजनों का डीएनए टेस्ट आगामी 11 दिसंबर को इंदौर में किया जायेगा़.इनके परिजनों के साथ जामताड़ा जिला के रिपोर्टर देवाशीष भारती भी जायेंगे. उन्होंने बताया कि सोखा किस्कू की पत्नी लोगोनी सोरेन और सोखा किस्कू के भाई राजेंद्र किस्कू कुल तीन व्यक्ति इस टेस्ट के लिए जायेंगे.

उन्होंने परिजनों को बड़ा बेवा गांव का वीडियो बनाकर अपने साथ ले जाने को कहा. साथ ही उन्हें कहा कि आप अपने घर का वीडियो समेत गांव के कुछ जगह, जहां आपकी बच्ची खेलती हो, उस स्थान का वीडियो भी बनाकर अपने साथ ले लें. ताकि बच्ची को विडियो को दिखाकर उसकी याद में लाया जा सके. साथ कहा कि यदि बच्ची का पूर्व का कोई फोटो हो तो उसे आवश्य ले जायें. ये सारी चीजें इंदौर से मांगी गयी है़ सोखा किस्कू की पत्नी लोगोनी सोरेन ने उपायुक्त से बातचीत के क्रम में कहा कि मेरी पुत्री को हमारे रीति-रिवाज के अनुसार एक विशेष प्रकार का गोदना किया जाता है़ जो गीता के शरीर के गला के पास टीवी में दिखायी दिया था.

जिसके के माध्यम से हम सभी इसे अासानी से कह सकते हैं कि गीता ही हमारी बेटी है़.हमारी बेटी पिछले 14 वर्ष पूर्व 2013 में एक मेले से गुम हो गयी थी़. उसकी तस्वीर टीवी में देखने के बाद लगा कि पकिस्तान से लौटी गीता ही हमारी मिलोनी है़ इसके गले में बना गोदना भी हम लोगों से मिलता है़ .आप लोगों के साथ जामताड़ा से एक सरकारी कर्मी भी साथ में जायेगा़ आपके लिये इंदौर में सर्किट हाउस में रहने की व्यवस्था की गयी है़

गढ़वा के दंपती ने भी किया था दावा

गौरतलब है कि झारखंड के गढ़वा से भी एक दंपती ने गीता को बेटी बताया था. पाकिस्तान से दो साल पहले भारत लौटी मूक-बधिर युवती गीता ने झारखंड के उस ग्रामीण दंपती को पहचानने से इनकार कर दिया था.झारखंड के गढवा जिले के बांदू गांव के विजय राम और उनकी पत्नी माला देवी ने दावा किया था कि पाकिस्तान से लौटी गीता कोई और नहीं, बल्कि उनकी गुमशुदा बेटी टुन्नी कुमारी उर्फ गुड्डी है. इस दंपती के मुताबिक उनकी बेटी टुन्नी नौ साल पहले बिहार के रोहतास जिले में अपने ससुराल से लापता हो गयी थी. विजय राम, माला देवी और इस दंपती के बेटे रोशन को यहां कलेक्टर कार्यालय में गीता से मिलवाया गया.
सूत्रों के मुताबिक बंद कमरे में करीब 45 मिनट चली मुलाकात के दौरान इस परिवार ने सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों की मदद से गीता को अपने नजदीकी रिश्तेदारों के बारे में बताया. इसके साथ ही, बांदू गांव के परिवेश और उनकी खोयी बेटी के बचपन से जुड़ी बातें याद दिलाने की कोशिश की. इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहे सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने कहा कि गीता ने झारखंड के परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया. उसने इशारों की जुबान में कहा कि झारखंड के दंपती उसके माता-पिता नहीं हैं. उधर यह देखना दिलचस्प होगा कि जामताड़ा के दंपती का डीएनए गीता से मिलता है कि नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें