13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करगिल सिल्वर जुबिली समारोह में शामिल होंगे वीर चक्र एयर मार्शल एचपी सिंह

टेल्को राम मंदिर सभागार में रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का विजय दिवस समारोह

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा टेल्को राम मंदिर स्थित सभागार में रविवार को करगिल विजय दिवस की सिल्वर जुबिली पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर चक्र-विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त एयर वाइस मार्शल (रि.) हरबंश परमिंदर सिंह जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. एयर वाइस मार्शल एचपी सिंह वर्ष 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल रहे. 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान के युद्ध क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान द्वारा भारी बम वर्षा और दुश्मन के महत्वपूर्ण रणनीतिक ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में उन्होंने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अपने मिशन को पूरा किया था. इस युद्ध में उनका यह योगदान सैन्य इतिहास में परम विशिष्ट रहा और भारतीय सेना द्वारा उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया.अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि एयर वाइस मार्शल एचपी सिंह के जमशेदपुर शहर आगमन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सभी पूर्व सैनिकों में उत्साह है एवं कारगिल विजय दिवस पर होने वाले रजत जयंती समारोह में उनका सम्मान की तैयारी की जा रही है. मौके पर संगठन के जिला स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा व भविष्य की कार्ययोजना पर भी विशेष चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें