दूसरे युवक की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस आज मामले का करेगी उद्भेदन, अपमान का बदला लेने के लिए की फायरिंग
Jamshedpur News :
उलीडीह थानांतर्गत संजय पथ निवासी गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग करने के मुख्य आरोपी टेका चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फायरिंग के दौरान प्रयोग में लाये गये हथियार और गोली भी बरामद की है. वहीं फायरिंग के दौरान टेका के साथ मौजूद युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मंगलवार को पुलिस इस मामले का उद्भेदन कर सकती है. टेका चौधरी अमरनाथ सिंह की हत्या मामले में भी अभियुक्त है. वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है. गुड्डू पांडेय वर्तमान में तड़ीपार है. गुड्डू परमजीत सिंह गिरोह से जुड़ा है. इस मामले में गुड्डू पांडेय के पिता बिजेंद्र कुमार पांडेय के बयान पर टेका चौधरी और एक अन्य के खिलाफ उलीडीह थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेका चौधरी की पिटाई वाला वीडियो गुड्डू पांडेय ने कुछ साल पूर्व सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. जिससे टेका चौधरी की काफी बेईज्जती हुई थी. उस घटना के बाद से वह अपनी इस बेईज्जती का बदला लेना चाहता था. रविवार को टेका चौधरी ने शराब पीने के बाद अपने एक साथी के साथ गुड्डू पांडेय के घर पर पहुंचा और फायरिंग की. फायरिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

