Jamshedpur news.
उलीडीह थानांतर्गत कुंवर सिंह रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के तीसरे तल पर सौरभ शर्मा उर्फ पवन (24) की गला रेत कर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में विक्की सिंह उर्फ अप्पा राव और सूरज बांडरा उर्फ मुतु शामिल हैं. उसकी निशानदेही पर खून लगा कपड़ा, बीयर की टूटी बोतल और अन्य सामान बरामद किया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हत्या की वजह रुपये का लेन-देन थी. आरोपियों ने पवन के साथ किसी अन्य घटना को अंजाम दिया था, जिससे मिले पैसे का बंटवारा नहीं हो पाया था. इसी पर विवाद हो गया था. गुरुवार रात विक्की, सूरज और एक अन्य फरार आरोपी ने पवन को शराब पिलाकर हत्या की साजिश रची. स्कूल की इमारत में शराब और बीयर पार्टी की. पवन नशे में आया तो आरोपियों ने पास के पेड़ के पत्ते से उसका मुंह दबाया और बीयर की बोतल फोड़कर गला रेत दिया. वहां साफ-सफाई करने के बाद फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है