7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एमजीएम : जांच सेंटर पर मरीजों की लग रही लंबी कतार, कई बिना जांच कराये लौटने को मजबूर

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थमैप डायग्नोस्टिक सेंटर को 2 जनवरी 2026 से बंद कर दिये जाने के बाद अस्पताल की सरकारी जांच सेंटरों पर अचानक भारी दबाव बढ़ गया है.

पीपीपी सेंटर बंद होने सरकारी अल्ट्रासाउंड-एक्सरे सेंटर पर बढ़ा दबाव

तीन बजे के बाद अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था नहीं, दूर-दराज के मरीज परेशान

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थमैप डायग्नोस्टिक सेंटर को 2 जनवरी 2026 से बंद कर दिये जाने के बाद अस्पताल की सरकारी जांच सेंटरों पर अचानक भारी दबाव बढ़ गया है. निजी सेंटर के बंद होते ही सरकारी अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे काउंटरों पर रोज मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे आम मरीजों की परेशानी कई गुना बढ़ गयी है. एमजीएम अस्पताल में पूरे कोल्हान से मरीज इलाज के लिए आते हैं. जांच केंद्र में भीड़ बढ़ने से दूर-दराज से आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है.

सबसे अधिक दिक्कत अल्ट्रासाउंड कराने आने वाले मरीजों को हो रही है. सरकारी अल्ट्रासाउंड सेवा सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होती है. इसके लिए भी सुबह 9 से 10 बजे के बीच ही कागजात जमा लिये जाते हैं. इसके बाद केवल उन्हीं मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है, जो अस्पताल में भर्ती होते हैं. ऐसे में दूर-दराज से आने वाले कई मरीज बिना जांच कराये ही लौटने को मजबूर हो रहे हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रतिदिन 50 से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. निजी सेंटर बंद होने के बाद 2 से 12 जनवरी के बीच कुल 624 मरीजों का अल्ट्रासाउंड हुआ है. सीमित समय और बढ़ती भीड़ के कारण मरीजों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. एमजीएम में अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को 325 रुपये और एक्स-रे के लिए 100 रुपये देने पड़ते हैं.

10 दिनों में 1193 लोगों का हुआ एक्स-रे

उधर, एक्स-रे विभाग में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. पीपीपी मोड में संचालित हेल्थमैप डायग्नोस्टिक सेंटर 2 जनवरी 2026 से बंद कर दिया गया था. इसके बाद सरकारी एक्स-रे सेंटर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कर्मचारियों के अनुसार, 2 से 12 जनवरी के बीच 1193 मरीजों का एक्स-रे किया गया, यानी प्रतिदिन औसतन 100 जांच. जबकि पहले यह संख्या 70 से 80 के बीच रहती थी. हालांकि राहत की बात यह है कि अस्पताल में 24 घंटे एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है.

क्या कहते हैं मरीज

मेरी छाती में दर्द है. डॉक्टर ने एक्स-रे कराने को कहा. दोपहर 12 बजे पहुंचा तो लंबी लाइन लगी थी. कागजात जमा कर लिये गये हैं और बैठकर इंतजार करने को कहा गया है. लंबी लाइन की वजह से काफी परेशानी हो रही है.

इस्माइल, ओल्ड पुरुलिया रोड

————————————————————–पेट में लगातार दर्द रहता है. डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. यहां पहुंचने पर भारी भीड़ मिली. किसी तरह कागजात तो जमा करा दिये हैं. अब बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. दूर से आये हैं, जल्दी इलाज नहीं होने पर वापस जाने में परेशानी होगी.

वासुदेव महाराणा, चाईबासा

—————————————————————–मेरे पेट में काफी दिनों से दर्द है. आज एमजीएम में डॉक्टर को दिखाया तो, पेट में पथरी की बात कही. अल्ट्रासाउंड कराने को गया. सुबह 11 बजे यहां आया, लेकिन शाम होने को हैं अभी तक अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ. इंतजार करते-करते परेशान हैं.

शिव कुमार कर्मकार, पटमदा

—————————————————————————–

क्या कहता है अस्पताल प्रबंधन

एमजीएम अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर चल रहे हेल्थमैप डायग्नोस्टिक सेंटर का सरकार के साथ 31 दिसंबर 2025 को करार (एमओयू) खत्म हो गया. इस कारण सेंटर को 2 जनवरी 2026 से बंद करा दिया गया है. अभी अस्पताल में स्थित एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सेंटर में मरीजों की जांच की जा रही है. अस्पताल में 24 घंटे एक्सरे की सुविधा उपलब्ध है, मगर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दिन के तीन बजे तक ही उपलब्ध है.

एमजीएम अस्पताल में अत्याधुनिक जांच केंद्र बनाया जा रहा है. यहां पैथोलॉजी से जुड़ी सभी जांच सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें अत्याधुनिक मशीनें मंगायी गयी हैं. मशीनों को इंस्टॉल कराने का काम किया जा रहा है. दो मशीनों को इंस्टॉल कर जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अस्पताल में सभी प्रकार की जांच होने लगेगी.

वर्जन…

एमजीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज से संबंधित बेहतर सुविधा मिल सके, इसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल में जल्द ही एक नयी अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन मशीन लगेगी. इसको लेकर विभाग को भी पत्र लिखा गया है.

डॉ नकुल चौधरी, उपाधीक्षक एमजीएम अस्पतालB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel