Jamshedpur News :
झारखंड में शीतलहर चल रही है. कनकनी इतनी बढ़ गयी है कि कई जिले में लोग परेशान हैं. हालांकि, उन सबसे इतर जमशेदपुर में मौसम खुशनुमा है. सुबह करीब 9 बजे गुनगुनी धूप निकली. आसमान खिला-खिला था. बेहतर मौसम होने से शहर के लोगों ने काफी अच्छा महसूस किया. फिलहाल तीन जनवरी तक शहर में बेहतर मौसम रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार जनवरी से शहर के तापमान में गिरावट होगी. चार जनवरी से रात का तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. वहीं, दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हल्की हवा भी चलेगी, जिससे शाम में चार बजे से कनकनी रहेगी. सोमवार को दिन का तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 31 दिसंबर की रात भी अपेक्षाकृत गर्म रात रहेगी. 31 दिसंबर को रात का तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. चार जनवरी से तापमान में कमी आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

