बाइक से आकर गेट पर रूका, बेल बजायी, गाली-गलौज की, फिर चलायी गोली
सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की घटना,
अमरनाथ सिंह हत्याकांड में जेल गया था टेका चौधरी
Jamshedpur News :
मानगो डिमना रोड स्थित संजय पथ में रविवार की तड़के एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से स्थानीय लोग भयभीत हो गये. गोली की आवाज सुनकर लोग घरों में घुस गये. घटना सुबह करीब पांच बजे की है. बाइक पर सवार मानगो आस्था स्पेस टाउन निवासी टेका चौधरी व उसके साथी ने शातिर बदमाश व तड़ीपार गुड्डू पांडेय के घर पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की. जिस वक्त फायरिंग की घटना घटी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकल रहे थे. अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. टेका चौधरी व उसके साथी ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग की. इसके बाद टेका चौधरी दोनों हाथों में पिस्तौल लहराते हुए आराम से फरार हो गया. गोली चलाने से पूर्व टेका चौधरी बाइक से उतरकर गुड्डू पांडेय के गेट पर लगे कॉल बेल को बजाया और गाली-गलौज की. उसके बाद उसने गोली चलायी. सीसीटीवी को भी निशाना बनाया. गुड्डू पांडेय तड़ीपार है. जिसके कारण वह घर में नहीं था. गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले निकले. लेकिन तबतक हमलावर फरार हो गये थे. हमलावर टेका चौधरी शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह की हत्या के मामले में जेल गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. वह गणेश सिंह के गिरोह से जुड़ा है. इस संबंध में गुड्डू पांडेय के पिता बिजेन्द्र पांडेय ने उलीडीह थाना में आस्था स्पेस टाउन निवासी टेका चौधरी उर्फ दीपक चौधरी व एक अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की है.ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस, तीन खोखा बरामद
वारदात के बाद गुड्डू पांडेय के घरवालों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी. लेकिन उलीडीह थाना की पुलिस करीब ढाई घंटे बाद साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस ने गुड्डू पांडेय के घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की. जिसमें टेका चौधरी के अलावा बाइक पर सवार हेलमेट पहने एक युवक की तस्वीर पुलिस को मिली है. सीसीटीवी फुटेज में टेका चौधरी व उसके साथी द्वारा गोली चलाने की तस्वीर साफ दिख रही है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टेका चौधरी के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस टेका चौधरी व उसके साथी की तलाश में जुटी है.परमजीत सिंह गिरोह से जुड़ा है गुड्डू पांडेय
गुड्डू पांडेय शातिर अपराधी परमजीत सिंह के गिरोह से जुड़ा है. गुड्डू पर फायरिंग, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं. जिला प्रशासन की ओर से गुड्डू पांडेय को तड़ीपार किया गया है. परमजीत सिंह गिरोह के अमरनाथ सिंह की हत्या के बाद गुड्डू पांडेय ने एक बार गिरोह को एकजुट करने का प्रयास किया था.4 अप्रैल 2024 को चली थी 15 राउंड गोली
पिछले डेढ़ साल में गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग की यह दूसरी घटना है. गत 4 अप्रैल 2024 को गुड्डू पांडेय के घर पर उसके पूर्व के साथी रहे सिंटू सिंह व उसके साथियों ने ताबड़तोड़ 15 राउंड फायरिंग की थी. बाइक व स्कूटी पर सवार हमलावरों ने गुड्डू पांडेय के घर में घुसकर गोली चलायी थी. रविवार के तड़के एक बार फिर हुई गोलीबारी से संजय पथ के लोगों में दहशत व्याप्त है.पूर्व में हो चुका है विवाद
जानकारी के अनुसार गुड्डू पांडेय और टेका चौधरी के बीच में करीब एक वर्ष पूर्व विवाद के बाद मारपीट की घटना घटी थी. जिसमें गुड्डू पांडेय ने टेका चौधरी की पिटाई की थी. इसी का बदला लेने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना घटी है.वर्जन…
गुड्डू पांडेय के घर पर रविवार की सुबह फायरिंग की घटना घटी है. तीन खोखा बरामद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर की तस्वीर मिली है. टेकी चौधरी व उसके साथी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. दोनों के बीच पूर्व से विवाद है. वचनदेव कुजूर, डीएसपी (पटमदा)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

