बाजार में गाड़ियों की भारी डिमांड, लक्ष्य हासिल करना प्राथमिकता : सुनील तिवारी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में नये साल का जश्न में प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कर्मचारियों को क्वालिटी और सेफ्टी के साथ प्रोडक्शन टारगेट पूरा करने का मंत्र दिया है. शुक्रवार दो जनवरी को टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के जनरल ऑफिस स्थित फौजा कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित समारोह के दौरान प्लांट हेड सुनील तिवारी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने सामूहिक रूप से केक काटे. समारोह को संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कहा कि वर्ष 2025 में उत्पादन और बिक्री की स्थिति चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन जीएसटी के नये स्वरूप के आने के बाद बाजार में तेजी आयी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में टाटा मोटर्स के वाहनों की मांग काफी मजबूत है. बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और खनन गतिविधियों में सुधार के कारण हमें बड़े टारगेट मिल रहे हैं. हमें क्वालिटी और सेफ्टी के मानकों पर खरा उतरते हुए वाहनों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करनी है. उन्होंने भविष्य को उज्ज्वल बताते हुए कर्मचारियों से बेहतर प्लानिंग के साथ काम करने का आह्वान किया.
प्रबंधन और यूनियन ने बेहतर तालमेल का लिया संकल्प
यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि पिछला साल उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन 2026 में हम नयी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन होना है और यूनियन इसे समय पर संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कर्मचारी सुरक्षा और गुणवत्ता को आदत बनाते हुए उत्पादन के हर लक्ष्य को पूरा करेंगे. कार्यक्रम में कंपनी के एचआर हेड प्रणव कुमार, इआर हेड सौमिक रॉय, हेड सप्लाई चेन राजीव बंसल, जीएम एसके सिन्हा, शुभाशीष दास, यूनियन के संयुक्त महामंत्री हरदीप सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष एमके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बीके शर्मा के अलावा कंपनी के सभी जीएम स्तर के अधिकारी, विभागाध्यक्ष और यूनियन के सभी ऑफिस बियरर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

