दो दिन तक एंबुलेंस नहीं मिलने से पति ने किया था एमजीएम जाने से इनकार
Jamshedpur News :
धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के लिए भर्ती गुड़ाबांदा प्रखंड के डूमरबांधी (टेंगरसोल) निवासी गुरा सबर की पत्नी सुकुरमनी सबर (38) को अब बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो दिन तक 108 एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण गुरा सबर ने एमजीएम अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था और बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर सीएचसी से घर ले गया था. यह मामला सामने आने के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को कार्रवाई का निर्देश दिया.सिविल सर्जन के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोपीनाथ माहली ने तुरंत वाहन भेज कर मरीज को अस्पताल लाने की पहल की, जिसके बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से सुकुरमनी सबर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वर्तमान में चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी भी परिस्थिति में चिकित्सा सुविधा से वंचित रखना अस्वीकार्य है. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
प्रारंभिक जांच में मिली खून की कमी
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि सुकुरमनी सबर को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रारंभिक जांच में उसके शरीर में खून की कमी पायी गयी है. एक्स-रे, ब्लड और अन्य परीक्षण किये जा रहे हैं. डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. फिलहाल उसे पानी चढ़ाया जा रहा है और जल्द ही रक्त चढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इलाज पर उनकी व्यक्तिगत निगरानी बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

