Student Commits Suicide: जमशेदपुर के बारीडीह स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) के तीसरे वर्ष के एमबीबीएस छात्र दिव्यांशु पांडेय (बैच 2022-23) ने आत्महत्या कर ली. वह बिहार के समस्तीपुर जिले के काशीपुर का मूल निवासी था. कॉलेज प्रशासन के अनुसार, दिव्यांशु (21) ने गुरुवार शाम में कॉलेज के हॉस्टल में सल्फास खा लिया था. स्थिति बिगड़ने पर उसे टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात 1:30 बजे उसकी मौत हो गयी.
दिव्यांशु के बड़े भाई को सौंपा गया शव
घटना की सूचना पर शुक्रवार को दिव्यांशु के भाई शुभ्रांशु पांडेय जमशेदपुर पहुंचे, जहां उनको शव सौंप दिया गया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दिव्यांशु के भाई शुभ्रांशु पांडेय दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं.
भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज
मृतक के भाई शुभ्रांशु के बयान पर सिदगोड़ा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांशु पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. उसका इलाज भी चल रहा था. दिव्यांशु के पिता का तीन-चार वर्ष पूर्व निधन हो गया था. मां के साथ दिव्यांशु 3 दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लौटा था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुरुवार शाम 7 बजे उल्टी करने लगा दिव्यांशु
उसे पहुंचाने के बाद मां समस्तीपुर लौट गयी थी. गुरुवार शाम करीब 7 बजे दिव्यांशु उल्टी करने लगा, तो साथियों ने कारण पूछा. दिव्यांशु ने बताया कि उसने सल्फास की गोली खा ली है, जिसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें : चतरा में भयंकर बाढ़, पितीज में डूब गया 2 मंजिला मकान, बसाने नदी ने दिखाया रौद्र रूप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Student Commits Suicide: कॉलेज प्रशासन ने जताया शोक
कॉलेज प्रबंधन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि दिव्यांशु का जाना पूरे संस्थान के लिए गहरी पीड़ा का विषय है. वह होनहार छात्र था. इस कठिन समय में हम उनके परिजनों और मित्रों के साथ खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें
उम्रकैद की सजा काट रहे झारखंड के 51 कैदियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे रिहा
Weather Forecast: 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड में होगी बहुत भारी वर्षा, IMD का अलर्ट
महिला जज के ट्रांसफर मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत

