Good News For Prisoners of Jharkhand| झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदियों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 35वीं बैठक में शुक्रवार को यह फैसला लिया गया. कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक में राज्य के विभिन्न कारागारों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 51 कैदियों को रिहा किये जाने पर सहमति बनी. रिहाई से संबंधित 37 नये मामलों के साथ-साथ 66 वैसे कैदियों के मामलों पर भी बैठक में पुनर्विचार किया गया, जिन्हें झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की पिछली बैठकों में अस्वीकृत किया गया था.
5 साल में 619 कैदियों को सरकार ने किया रिहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में समीक्षा के बाद राज्य के विभिन्न कारागारों में 14 वर्ष या उससे अधिक समय से सजा काट रहे वैसे कैदी, जिनकी उम्र ज्यादा हो गयी है और जेल में उनका आचरण अच्छा है, उन्हें रिहा किया जाता है. इसलिए रिहा हो रहे कैदियों को एक बेहतर सामाजिक जीवन शुरू करने के लिए प्रेरित करें. वर्ष 2019 से अब तक 619 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. इनमें से 470 कैदियों को सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Good News For Prisoners: बैठक में ये अधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, प्रधान सचिव-सह-विधि परामर्शी विधि (न्याय) नीरज कुमार श्रीवास्तव, महानिरीक्षक कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं सुदर्शन प्रसाद मंडल, न्यायिक आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा, प्रधान प्रोवेशन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
Weather Forecast: 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड में होगी बहुत भारी वर्षा, IMD का अलर्ट
महिला जज के ट्रांसफर मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत

